UP News : मुख्यमंत्री योगी पहुंचे शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन

बलरामपुर (हि.स.)। जनपद के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलरामपुर पहुंचे। सीएम शक्तिपीठ देवीपाटन में रात्रि विश्राम कर अगले दिन शनिवार नवरात्रि के प्रथम दिन मां पाटेश्वरी की पूजा और महिला शक्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। शुक्रवार को सीएम योगी का हेलीकॉप्टर अपने निर्धारित समय 2:55 बजे से 50 मिनट विलम्ब 3:45 बजे पहुंचा। 
वहां से मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल केजीएमयू सेटलाइट सेंटर पहुंचा। वहां मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सालय केजीएमयू सेटलाइट सेंटर बलरामपुर का शिलान्यास किया। तकरीबन एक घंटे रुकने के उपरांत मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनीयापुर हेलीपैड पहुंचा। वहां पीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री हेलीपैड से कार द्वारा 5:10 बजे शक्तिपीठ पहुंचे।

error: Content is protected !!