UP News : मीरजापुर में शौच के लिए गई युवती के साथ कथित गैंगरेप
मीरजापुर (हि.स.)। मडिहान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ सोमवार की शाम कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी होने पर परिवार के लोग पीड़ित युवती को लेकर थाने पहुंचे और मंगलवार को दो युवकों के खिलाफ तहरीद दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मडिहान थाना क्षेत्र के गांव की युवती (19) सोमवार की शाम सिवान में शौच के लिए गई थी। लौटते समय रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे दो युवक उसे उठाकर एक कमरे में ले गए और सामुहिक दुष्कर्म किया। युवती किसी तरह घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद आनन-फानन परिजन घटना का विरोध जताने आरोपितों के घर पहुंचे। परिवार के लोगों को आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से 112 नंबर पर सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने मंगलवार की दोपहर तक आरोपितों को न तो हिरासत में लिया और न ही कोई कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की अभी छानबीन ही की जा रही है।