Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : मामूली विवाद में भाई ने अपने सगे भाई की...

UP News : मामूली विवाद में भाई ने अपने सगे भाई की नाक काट दी

फर्रुखाबाद (हि. स.)। थाना कम्पिल क्षेत्र में बुधवार को मामूली से विवाद में भाई ने अपने सगे भाई की हसिया से नाक काट ली। उसकी पत्नी ने जब बिरोध किया तो उसे भी मारपीट कर बेदम कर दिया। दोनों को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कस्बा एवं थाना कंपिल के मोहल्ला शुकलान निवासी दौलतशेर के बेटे बृजवान पर हसिया से प्रहार करके उसी के सगे भाई शशी ने लहूलुहान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा परिवार एक ही मकान में रह रहा है। आज व्रजवान अपनी पत्नी नन्ही के साथ कमरे में से भूसा निकालने गया था। जिस पर इनके बीच में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। आरोप है कि भाई शशी इसकी बीवी इसराना तथा दूसरे भाई गोलू ने घेरकर बृजवान की पत्नी नन्ही को बेरहमी से मारा पीटा । विरोध करने पर भाई शशी ने अपने ही भाई बृजवान पर हसिया से प्रहार कर उसकी नाक काट दी। काफी मात्रा में निकले खून से घायल बृजवान लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ब्रजवान व उसकी पत्नी नन्ही को उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला गम्भीर है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular