UP News : माघ मेला को लेकर मूलभूत सुविधाओं को कार्ययोजना में अनिवार्य रूप से करें शामिल: प्रमुख सचिव
-प्रमुख सचिव ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर वस्तुस्थिति की ली जानकारी
प्रयागराज (हि.स.)। प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार ने बुधवार को माघ मेला 2020-21 के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को माघ मेला सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को अपनी कार्ययोजना में अनिवार्य रूप से शामिल किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से मेले के आयोजन के लिए बनायी गई प्रस्तावित कार्ययोजना के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रमुख सचिव ने सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा कराये जाने वाले कार्यों तथा उनसे सम्बंधित समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार एवं आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने भी मेले के आयोजन को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में आवश्यक सुझाव दिए। प्रमुख सचिव ने मेला आयोजन से सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारियों से उनकी कार्ययोजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मेला आयोजन में मूलभूत आवश्यकताओं-सुविधाओं में कोई कमी न होने पाये। मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए आवश्यक तैयारियों के सम्बंध में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने पाये। उन्होंने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु भी पुख्ता इंतजाम किए जाने के लिए कहा।
बैठक के बाद प्रमुख सचिव ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लगने वाले माघ मेला क्षेत्र में बनने वाले पाण्टून पुलों के स्थलों, गंगाजी के कटान वाले स्थानों, बिजली, सड़क सहित अन्य की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, नगर आयुक्त रवि रंजन सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।