UP News : मां की गाली देने पर दिल्ली के शख्स की हुई थी हत्या, आरोपित गया जेल
-एसपी ने मीडिया के सामने घटना का किया खुलासा
हमीरपुर(हि.स.)। जमीन को लेकर हो रही कहासुनी में मृतक नकी हैदर द्वारा दी गई मां की गाली को लवी बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने बकरियां को चराने वाले बेरी के डंडे से सिर में प्रहार कर नकी हैदर की हत्या की थी। ललपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को हत्यारोपी को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शाहजहांपुर जनपद निवासी नकी हैदर का ननिहाल जिले के ललपुरा थानाक्षेत्र के परसनी मोराकांदर गांव में है। मगर वह कई सालों से परिवार समेत दिल्ली में अपनी बहन शबनम फात्मा पत्नी इरफान के साथ रहते थे। वह दो भाई थे। छोटे भाई तकी हैदर नकवी की कैंसर से मौत हो चुकी है। पिछले एक जनवरी को नकी हैदर मोराकांदर गांव आए थे। गांव में उनकी मां तकिया बेगम की 28 बीघे जमीन है। जिसके कुछ हिस्से पर उनके मामू मोहम्मद साहब के पुत्री अली ने अवैध कब्जा कर रखा था। पांच जनवरी को जमीन को लेकर अली के चचेरे भाई लवी से नकी हैदर का विवाद हुआ। जिसके बाद लवी ने डंडे से प्रहार कर नकी हैदर की हत्या कर फरार हो गया था।
गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना के बारे में एसपी एनके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लवी ने घटना को स्वीकार कर बताया कि जमीन विवाद में हुई कहासुनी की उसने नकी हैदर से गलती मानी थी। और वह नकी हैदर के साथ ही सुबह शाम रहता था। घटना के दिन वह अपनी बकरियां चराकर जंगल से घर आया और बेरी का डंडा लेकर वह रस्सन के घर गया। जहां नकी हैदर ने कहा कि यह रास्ते की जमीन भी उसके हिस्से की है। जिस पर लवी ने कहा कि गांव का कोई व्यक्ति नहीं कर रहा है और तुम्हारे पास कोई कागज भी नहीं है। इस बात पर नाराज होकर नकी हैदर ने लवी को मां की गाली दे दी। जो लवी बर्दाश्त नहीं कर सका और डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बताया कि उस दिन वह पांच क्वार्टर शीशी शराब भी पीए था। घटना के खुलासे के समय सीओ अनुराग सिंह, थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह व अन्य मौजूद रहे।