Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News :महापौर ने स्वच्छता को लेकर पिटवाई डुग-डुगी

UP News :महापौर ने स्वच्छता को लेकर पिटवाई डुग-डुगी


– कूड़ा फैलाने वालों को टोकेंगे, गंदगी को साथ मिलकर रोकेंगे

कानपुर (हि.स.)। महानगर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए रोजाना नगर निगम की कूड़ा गाड़ियां ऑडियो के जरिये लोगों से बराबर अपील करती रहती हैं। इसका असर काफी हद तक जनता के बीच दिख भी रहा है और महापौर प्रमिला पाण्डेय एक बार फिर रावतपुर में डुग-डुगी बजवाकर लोगों से कानपुर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। 
रावतपुर गांव के रामलाला मंदिर में मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय क्षेत्रवासियों को स्वच्छता का संदेश देने पहुंची। इस दौरान बीजेपी के पार्षद जितेन्द्र गांधी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें। महापौर ने रामलला मन्दिर से डुग-डुगी पिटवाते हुए नमक फैक्ट्री चौराहा तक पैदल मार्च किया। महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि 16 अगस्त से उनके द्वारा कानपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिए जगह जगह डुग-डुगी पिटवा कर लोगों को स्वच्छता के  प्रति जागरूक कर रही हैं। इसी के तहत आज वार्ड 60 के क्षेत्रवासियों जागरूक करने के लिए पैदल मार्च किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular