Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : मनीष हत्याकांड में दो और हत्यारोपी गिरफ्तार

UP News : मनीष हत्याकांड में दो और हत्यारोपी गिरफ्तार

– इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्र पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं

गोरखपुर (हि.स.)। मनीष हत्याकांड के मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह और फलमंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार करने वाली गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे, यकीन पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को गिरफ्तार होने वालों में राहुल दुबे पुत्र राजबहादुर, निवासी मिश्र पचेर थाना कोतवाली, जनपद मिर्जापुर और प्रशांत कुमार पुत्र स्व. रामजी यादव, निवासी भिटौला, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक ये दोनों भी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो शेष आरोपियों की तलाश में लगी टीमें लगातार छापेमारी कर रहीं हैं और जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि सभी फरार अभियुक्तों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

ये हैं आरोपी

हत्यारोपित निरीक्षक जगत नारायण सिंह निवासी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार मिश्रा निवासी थाना नरही जनपद बलिया, उप निरीक्षक विजय यादव निवासी थाना बक्सा जनपद जौनपुर, उप निरीक्षक राहुल दुबे निवासी थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर, मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव निवासी थाना परिसर जनपद गाजीपुर, आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार निवासी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध मनीष गुप्ता की हत्या का मुकदमा दर्ज है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गोरखपुर और कानपुर पुलिस की 16 टीमें एक सप्ताह से छापेमारी कर रही थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular