UP News : मनचलों-शोहदों के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने कसी कमर,‘मिशन शक्ति’ टीम सक्रिय
वाराणसी (हि.स.)। कोरोना संकट काल के अनलॉक दौर में लम्बे समय बाद स्कूल कॉलेज खुल रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर आने-जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसने, छेड़छाड़ करने वाले मनचलोें और शोहदों के खिलाफ एसएसपी ने मिशन शक्ति टीम को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया है।
यातायात पुलिस लाइन के आडिटोरियम मीटिंग हाल में मंगलवार को आयोजित गोष्ठी में एसएसपी अमित पाठक ने मनचलों एवं शोहदों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने की हिदायत की। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति’’ का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर खास ध्यान दे। एसएसपी ने जिले के सभी थानों पर गठित ‘‘मिशन शक्ति’’ टीमों में नियुक्त अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया।
बैठक में नोडल अधिकारी मिशन शक्ति/पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल, पुलिस अधीक्षक अपराध सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
इसी क्रम में ‘‘मिशन शक्ति’’ के अन्तर्गत परिवार परामर्श केन्द्र पर आये फरियादीगण की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की गई। लहुराबीर स्थित काशी अनाथालय में ‘‘मिशन शक्ति’’ के सम्बन्ध में जागरूकता लाने के लिए एन्टी रोमियो टीम ने प्रचार प्रसार किया।