UP News : मण्डल के विभिन्न लाभार्थिंयों को 4.30 करोड़ का ऋण वितरित
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में 15 लाभार्थिंयों को टूल किट का वितरण
प्रयागराज (हि.स.)। मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार ने गुरुवार को गांधी सभागार में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत मण्डल के विभिन्न लाभार्थिंयों को 4.30 करोड़ का ऋण वितरण किया। साथ ही साथ उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत मण्डल के कुल 15 लाभार्थिंयों को टूल किट भी वितरित किया।
विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थिंयों में जनपद प्रयागराज में एक जनपद एक उत्पादन वित्त पोषण सहायता योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी रोहित केशरी निवासी उंचडीह बाजार को राइस मिल के लिए 35 लाख रूपये, श्रीमती शिवकली निवासी सलोरी को फ्लोर मिल के लिए 11.86 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अन्तर्गत अभय कुमार वर्मा को ऑटो सर्विस के लिए 5 लाख, तृप्ति श्रीवास्तव को पैथालॉजी लैब के लिए 10 लाख एवं अंकित गुप्ता को चप्पल निर्माण के लिए 5 लाख का ऋण प्रदान किया गया। जनपद प्रतापगढ़ में रंजना विश्वकर्मा को टेलरिंग रेडीमेड गारमेंट के लिए 10 लाख एवं फतेहपुर के शशांक शुक्ला को एल्मुनियम डोर ऐण्ड विण्डों निर्माण के लिए 10 लाख एवं रविदेश सिंह गौतम को ग्रिल गेट शटर मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 25 लाख का ऋण प्रदान किया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में हिरदेश कुमार श्रीवास्तव को सोया पनील निर्माण के लिए 15 लाख, श्रीमती कंचन रावत को पेपर कप निर्माण के लिए 20 लाख निशा जायसवाल को बेकरी प्रोडक्ट के लिए 25 लाख, राकेश कुमार यादव को प्रिंटिंग प्रेस के लिए 10 लाख का ऋण प्रदान किया गया। फतेहपुर के राजकुमार को इण्टरलाकिंग ब्रिक्स उद्योग के लिए 15 लाख का ऋण प्रदान किया गया। ओडीओपी मार्जिन मनी योजना के अन्तर्गत प्रतापगढ़ जनपद के निवासी पुनीत त्रिपाठी को ऑवला उत्पादन उद्योग के लिए 180 लाख एवं फतेहपुर निवासी इन्द्रजीत सिंह को आयरन फेब्रिकेशन के लिए 10 लाख का ऋण प्रदान किया गया। इसके अलावा अरुण राय को आयल उद्योग के लिए 25 लाख, राजकुमार को मोबाइल रिपेयरिंग उद्योग के लिए 5 लाख, प्रकाश चन्द को मोबाइल रिपेयरिंग उद्योग के लिए 5 लाख, अमित कुमार को सीसीटीवी कैमरा के लिए 10 लाख, अब्दुल को केला उत्पाद के लिए 5 लाख, सुनीता देवी को केला उत्पाद के लिए 5 लाख, मनीष कुमार को आटा चक्की के लिए 10 लाख, पिंकू त्रिपाठी को इंटरलाकिंग के लिए 9 लाख एवं राजेश पाल को रेडीमेड वस्त्र उद्योग के लिए 4 लाख का ऋण प्रदान किया गया है।
मण्डलायुक्त ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत मण्डल के कुल 15 लाभार्थिंयों जिसमें प्रयागराज के नितिन कुमार शर्मा, राजेश कुमार पानिकर, फूलचंद, उत्कर्ष सोनकर एवं राजू कुमार को नाई ट्रेड में टूल किट प्रदान किया गया। जनपद कौशाम्बी में लाल चन्द्र को कुम्हार एवं रवि सिंह को नाई ट्रेड में टूल किट प्रदान किया गया। प्रतापगढ़ के दया राम शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा को नाई एवं आशीष कुमार मौर्या, प्रियंका केशरवानी को दर्जी ट्रेड में टूल किट प्रदान किया गया। फतेहपुर के ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत पवन कुमार, कामरान मसूद, आशीष कुमार विश्वकर्मा एवं घनश्याम सिंह को ओडीओपी टूल किट प्रदान किया गया।