UP News : मंदिर में पानी पीने पर बच्चे को बुरी तरह पीटा, गिरफ्तार
गाजियाबाद (हि.स.)। मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में एक मुस्लिम बच्चे को मंदिर परिसर में जाकर पानी पीना भारी पड़ गया। एक युवक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपित नंदन यादव पहले बच्चे से उसका नाम पूछता है। ये बच्चा अपना नाम आसिफ बताता है तो इसके बाद आरोपित सवाल करता है कि मंदिर में क्या करने के लिए गए थे। इस पर बच्चा जवाब देता है कि मैं पानी पीने के लिए गया था। इसके बाद आरोपित उस बच्चे की बुरी तरह पिटाई करने लगता है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर मार-पिटाई करने वाले व्यक्ति श्रृंगी नंदन यादव पुत्र अश्वनी कुमार यादव निवासी गोपालपुर थाना संवारा भागलपुर बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक कथित तौर पर हिंदू एकता संघ नाम के एक संगठन से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि जिस बच्चे की पिटाई की जा रही है उसे भी तलाशा जा रहा है।