UP News : भड़काऊ भाषण के लिए माफी मांगे डॉ. अय्यूब – मायावती
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार पीस पार्टी अध्यक्ष पर सियासत भी हावी हो गई है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अय्यूब खां पर हमला बोला। मायावती ने कहा कि दलित-मुस्लिम एकता का राग अलापने वाले पीस पार्टी के मुखिया ने उर्दू अखबार में छपे विज्ञापन में बाबा साहेब के बारे में जो बातें कहीं कहीं है, वह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए डॉ. अय्यूब को माफी मांगनी चाहिए। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब को विज्ञापन प्रकाशित कराकर मौलानाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने डॉ. अय्यूब को हजरतगंज थाने के दारुलसफा चौकी प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने धार्मिक भावना भड़काने की कोशिश करने, सेवन सीएलए और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।