UP News : भाजपा विधायक पुत्र पर मारपीट और गला दबाने का आरोप

-नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

शाहजहांपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में भाजपा विधायक के पुत्र पर एक व्यक्ति ने मारपीट और गला दबाने का आरोप लगाया है। पुलिस के कार्रवाई न किये से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने राज्य राजमार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने विधायक पुत्र समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुवायां विधान सभा क्षेत्र से विधायक चेतराम का थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव चिनौर में आवास व कार्यालय है। गांव के रहने वाले शंकर का कहना है की मंगलवार रात वह अपने चचेरे भाई की दुकानों के पास खड़ा था। इस बीच भाजपा विधायक के पुत्र नीरज अपने कुछ साथियों के साथ वहां से गुजर रहे थे। आरोप है कि भाजपा विधायक के पुत्र नीरज व उसके साथी विवाद करने लगे। इस दौरान नीरज व उसके साथियों ने शंकर के साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया। वह बेहोश हो गया। इस पर विधायक पुत्र व उसके साथियों ने शंकर को तालाब के किनारे फेंक दिया। होश आने पर शंकर ने मदद के लिए आवाज लगाई। सूचना पर उसका भांजा व कुछ ग्रामीण उसे बचाने आये।
 आरोप है कि विधायक पुत्र व उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित शंकर का कहना है कि विधायक पुत्र उसे खींच कर कार्यालय पर ले गए। वहां भी उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना से नाराज परिजनों व ग्रामीण ने बुधवार तड़के पीलिया राज्य राजमार्ग पर कंटीली झाड़ियां डाल दीं और विधायक पुत्र व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए सड़क बैठ गए। इससे हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने नाराज परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और समझा बुझाकर उनका गुस्सा शांत किया। इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे। तब जाकर कहीं जाम खुल सका।दूसरी तरफ भाजपा विधायक चेतराम ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि राजनैतिक षड्यंत्र के तहत उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। भाजपा विधायक का कहना है कि अक्सर लोग उक्त दुकानों के पास बैठकर खुलेआम शराब पीते हैं। कल भी कुछ लोग शराब पी रहे थे। दिन में उन्होंने शराब पी रहे लोगों को टोक दिया । रात को जब उनका पुत्र नीरज उधर से गुजर तो उसने भी शराब पी रहे लोगों को टोक दिया। इसी बात से खिन्न होकर आरोप लगा रहे लोगों ने उनके पुत्र नीरज के साथ मारपीट कर दी। 
प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि मामले में विधायक पुत्र नीरज व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने का प्रयास करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

Submitted By: Edited By: Ramanuj Sharma

error: Content is protected !!