UP News : भाजपा जो वादा करती है उसे पूर्ण करती : संजय निषाद
जौनपुर (हि.स.)। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में तीन नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार शाम प्रचार थम गया। इससे पहले रविवार को भाजपा उम्मीदवार मनोज सिंह के समर्थन में बैजारामपुर में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने जनसभा को संबोधित किया। संजय निषाद ने इस दौरान सामाजवादी एवं कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक ही अपील करने आया हूं कि पहले 70 साल से इस देश के गरीब, नौजवान, बेरोजगार, लाचार लोगों से साइकिल एवं पंजा वाले पैसा बांटकर, पव्वा बांटकर वोट लेते थे, लेकिन धन्य हो निषाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिन्होंने संजय निषाद को स्वीकार किया। मैंने आपको पैर में रखने वाले नेताओं से निकालकर मोदी-योगी के साथ में बिठाया है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप पैर में बैठाने वालों के साथ रहेंगे या पावर के साथ रहेंगे।
उन्होंने कहा कि संजय निषाद को मोदी और योगी ने अपने साथ बिठाकर सम्मान दिया। हमने तो आपको अपनी हिस्सेदारी दिलवाने का कार्य किया। अगर आप लोग पावर के साथ रहेंगे तो आपको न्याय और सम्मान मिलेगा। 70 साल पहले जो सरकारें बनती थी तो दिल्ली और लखनऊ से जब कोई योजना चलती थी तो बिरादरी का नाम लिखकर आता था कि फला बिरादरी को काम मिलेगा और किसी भी समाज को न तो काम मिलता और न ही सम्मान मिलता था, लेकिन भला हो मोदी – योगी का जो सर्व समाज को काम दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के साथ चलने वाली पार्टी है। हर बिरादरी को हिस्सा दिया और सभी को मकान, शौचालय और गैस चूल्हा मिला। उन्होंने कहा निषाद पार्टी के लोगों से अपील है कि वोट कमल पर देना। साइकिल वाले, हाथ के पंजे वालों ने तो आपसे वोट लिया, लेकिन आपको कभी हिस्सेदारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे पूर्ण करती हैं। अंग्रेजों से टकराने वाले दलितों, गरीबों, पिछड़ों के लोगों का अगर किसी ने सम्मान किया है तो वो भाजपा की सरकार ने किया है, इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मल्हनी के उम्मीदवार मनोज सिंह को भारी मतों से विजय बनाएं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि अगर दलितों, पिछड़ों, गरीबों, शोषितों को सम्मान अगर मिल रहा है तो वो भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि आप लोग मनोज सिंह को जितवाकर हमारे हाथ को मजबूत करें।