UP News: भाई ने बहन को नदी में फेंका, 15 किमी बहने के बाद ग्रामीणों ने निकाला
संवाददाता
बाराबंकी। संपत्ति के लालच में भाई ने अपनी बहन को सरयू नदी में फेंक दिया। छह घंटे तक मौत से जंग लड़ते हुई युवती 15 किमी दूर तक पहुंची, जिसे कुछ लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवती श्रावस्ती जिले की रहने वाली है। युवती ने पुलिस से अपने भाई पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना देकर बुलाया है। श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर इटोरिया गांव की गुलस्पा बानो (18) पुत्री स्व. मोहम्मद हफीज ने बताया कि शुक्रवार तीन बजे उसका भाई मो. कासिम पीठ में चोट की दवा दिलाने ले गया था। उसके साथ कार में भाभी सीबा, छोटी बहन तहसीन और चालक भूरे सवार थे। लखनऊ पहुंचने पर डॉक्टर के न होने की बात बताकर वापस आ रहे थे। रात करीब 12 बजे घाघरा घाट के संजय सेतु पर कर रोकी और बताया कि टायर पंक्चर हो गया है। वह लोग बाहर उतर कर खड़े हो गए। आरोप है कि वह नदी की तरफ रेलिंग पकड़कर खड़ी थी, तभी उसके भाई ने चालक की मदद से उसे उठाकर सरयू नदी में फेंक दिया। पीड़िता ने बताया कि उसे रात 12 बजे उसके भाई ने नदी में फेंका था। सुबह छह बजे तेलवानी गांव के लोगों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस छह घंटे के दौरान गुलस्पा 15 किलोमीटर नदी में बहती हुई पहुंची थी। झाड़ियों और किनारा पकड़ते पकड़ते गुलस्पा के कुछ कपड़े पानी के तेज बहाव में निकल गए। युवती को बहता देख तेलवानी गांव के अरविंद, दउयराज, पूरनजीत और राम विलास ने नाव से जाकर उसे निकाला। ग्रामीणों ने युवती को कपड़े दिए।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310