– पेट और मुंह में लगी गोली, बीएचयू ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
भदोही (हि.स.)। जनपद में बुधवार देर रात बदमाशों ने महिला ग्राम प्रधान के पति को गोली मार दी। घायल को स्थानीय उपचार के बाद गंभीर अवस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर किया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मानिकपट्टी गांव की प्रधान सुधा देवी के पति भगवंत प्रसाद उर्फ जज्जे (46) को बदमाशों ने गोली मार दी। एक गोली मुंह और दूसरी पेट में लगी, जिसके बाद वह घटनास्थल पर गिर पड़े मिले। घायल भगवंत प्रसाद को भदोही स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल प्रधानपति के भतीजे द्वारा दी गई तहरीर में एक व्यक्ति को नामजद किया गया है। पुलिस इस घटना की जांच में लगी है।
