Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : बड़ौत में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

UP News : बड़ौत में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

बागपत(हि. स.)। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर-बोहला मार्ग शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त बदरखा गांव के ओमदेव चौधरी के रूप में हुई है, जबकि हत्यारोपित भी बदरखा गांव के रहने वाले हैं।

छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा का रहने वाला लगभग 38 वर्षीय ओमदेव बुलेट पर अपनी ससुराल फैजपुर निनाना गांव जा रहा था। मलकपुर-बोहला मार्ग पर वह जब मलकपुर गांव से आगे निकला तो बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और सीने में गोली मार दी। ओमदेव की बुलेट ईंख के खेत में जा गिरी, जबकि ओमदेव लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए।

इस मामले में बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि राहगीरों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ओमदेव को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया, यहां चिकित्सकों ने ओमदेव को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ओमदेव के परिजन और रिश्तेदार अस्पताल में पहुंचे और शव को देखकर बिलख पड़े। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की सूचना पर एएसपी मनीष कुमार मिश्र, एसपी अभिषेक सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।

उधर, एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम बदरखा गांव के ही विपिन पुत्र विनोद और अक्षय उर्फ छोटे पुत्र रामपाल ने दिया है। ओमदेव पर विपिन के दो लाख रुपए उधार थे, मांगने के बाद भी ओमदेव रुपए नहीं दे रहा था। इसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular