UP News: ब्राह्मण वोटों के लिए सतीश मिश्रा की पत्नी भी मैदान में
कहा-भाजपा सरकार में हो रहा ब्राह्मणों का उत्पीड़न
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। ब्राह्मणों को रिझाने के लिए विभिन्न जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा ने भी मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को उन्होंने लखनऊ में महिला सम्मेलन करते हुए भाजपा व अन्य दलों पर निशाना साधा। कल्पना मिश्रा ने कहा कि भाजपा राज में ब्राह्मणों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें अपराधी बताकर एनकाउंटर में उन्हें मारा जा रहा है। तहसील थानों में ब्राह्मणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है और लोग बसपा की सरकार को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब सवर्णों की बच्चियों के लिए भी बसपा सरकार में बालिग होने पर एकमुश्त एक लाख रुपये देने की व्यवस्था की गई थी। अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने बात की और कहा कि भाजपा और सपा दोनों एक ही जैसे हैं और आने वाले चुनाव में दोनों से ही जनता को सतर्क रहना होगा। जनता चुनाव में दोनों को इसका जवाब देगी।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में विधायक के बेटे-बहू समेत सात की मौत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310