Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUp news : ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पान मसाला बेचने...

Up news : ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पान मसाला बेचने वाले दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना दक्षिण पुलिस व एसओजी टीम ने रविवार की रात ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पान मसाला बेचने के दो आरोपितों को नकली पान मसाला सहित गिरफ्तार किया है। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार मिश्रित व अवमिश्रित पेय पदार्थ का निर्माण करने व बेचने वाले अपराधियो के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के बस स्टेंड से थाना दक्षिण प्रभारी श्याम सिंह एवं एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों निजामुद्दीन पुत्र शाहबुद्दीन व मोनू उर्फ मईनुद्दीन निवासी नाले की पुलिया तेली वाली गली थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से विमल पान मसाला के 37410 नकली पाउच बरामद किये है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने आगरा निवासी मोनू पंडित से माल खरीदना बताया है। जिसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular