UP News: बेरोजगार युवा हैं तो यह खबर आपके लिए!

इसी माह निकल सकती है होमगार्ड के 19000 पदों पर भर्ती

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 19,000 पदों पर निकलने वाली भर्ती को लेकर प्रदेश के युवा बेसब्री से आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में होमगार्ड के 19,000 पदों पर भर्तियां होने वाली है और इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में न्च् ैप्, पंचायत सहायक और लेखपाल भर्ती के साथ साथ होमगार्ड की भी भर्ती एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया है, क्योंकि इसके जरिए हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, तो पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स की मदद ले सकते हैं। इन फ्री कोर्सेस में आपको एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में पक्की और बेहतरीन तैयारी करवाई जाती है। राज्य के युवा बेसब्री से होमगार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी होने की वजह से उन्हें मायूसी हाथ लग रही है। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होमगार्ड भर्ती के लिए सितंबर माह में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। होमगार्ड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताओं की जानकारी तो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी। लेकिन, पिछली भर्तियों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि शैक्षणिक योग्यता के रूप में दसवीं पास होना अनिवार्य किया जा सकता है। इसके अलावा इस भर्ती में 18 साल से ऊपर के अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिल सकता है। अभ्यर्थी जरूरी योग्यताओं से संबंधित ज्यादा जानकारी इस भर्ती के लिए जारी होने वाले नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘संस्कारी बहू’ नहीं असल जिंदगी में ‘बेब्स’ हैं देवोलीना भट्टाचार्य

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!