UP News :बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की फिर उठने लगी मांग, क्षेत्रीय सेमिनार कर हुआ मंथन
झांसी (हि.स.)। बुन्देलखंड राज्य निर्माण की मांग दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है। कहीं पर प्रदर्शन हो रहे तो कहीं पर बैठक और कहीं ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रविवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक महाविद्यालय में बुन्देलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में राज्य समर्थकों के साथ-साथ सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा के नेता भी मौजूद रहे।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में बुन्देलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में भाजपा नेता श्रेष्ठ साहू, वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र तिवारी, अनिल पाठक, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर यादव, पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार, आशीष उपाध्याय, राजेन्द्र सिंह यादव, विजय साहू, डॉ. बाबूलाल तिवारी, दिलीप पांडे समेत तमाम राज्य समर्थक मौजूद रहे। सेमिनार में बुन्देलखंड राज्य बनाने को लेकर मंथन हुआ है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जो बुंदेलखंड राज्य की बात करेगा, वही इस बार विधायक चुना जायेगा। हम बुन्देलखंडी बुन्देलखण्ड राज्य लेकर रहेंगे। अब वादा नहीं दावा होना चाहिए। बुन्देलखंड का विकास तभी सम्भव होगा जब हमारा बुन्देलखण्ड राज्य बनेगा। इस अवसर पर तमाम बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारियों समेत अन्य पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।