Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : बाबतपुर एयरपोर्ट पर असदुद्दीन ओवैसी ने पढ़ी नमाज, हैदराबाद...

UP News : बाबतपुर एयरपोर्ट पर असदुद्दीन ओवैसी ने पढ़ी नमाज, हैदराबाद रवाना

वाराणसी (हि.स.)। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ समय के ठहराव के दौरान वीआईपी लाउंज में नमाज पढ़ी।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत खान के आजमगढ़ माहुल बाजार स्थित पैतृक आवास पर आयोजित निकाह समारोह में भाग लेने के बाद आवैसी एयरपोर्ट पर हैदराबाद जाने के लिए आये थे। नमाज के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करनी चाही, लेकिन ओवैसी ने बात नहीं की। कुछ समय अपने पार्टी के नेताओं का हालचाल लिया और अपरान्ह 1.15 बजे इंडिगो एयरलाइंस के विमान से गतंव्य की ओर रवाना हो गये।
पार्टी के नेताओ ने बताया कि ओवैसी प्रदेश अध्यक्ष के बेटी के निकाह में शामिल होने आजमगढ़ आये थे। बता दें कि सुभासपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के साथ मिलकर एआईएमआईएम वर्ष 2022 में प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शिरकत करेगी।
ओवैसी के आजमगढ़ दौरे से राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी भी होने लगी है। माना जा रहा है कि तीनों पार्टियां मिलकर मुस्लिम, राजभर और यादव मतों में सेंधमारी करेंगी। इसका नुकसान समाजवादी पार्टी को अधिक होगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular