UP News : बाइक बोट घोटाले में वांछित पचास हजार का इनामी गिरफ्तार
नोएडा-गौतमबुद्ध नगर (हि.स.)। चर्चित बाइक बोट घोटाले में वांछित चल रहे आरोपित ललित भाटी को यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। ललित पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
नोएडा एसटीएफ के डीसीपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश एसटीफ की नोएडा इकाई ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के साथ मिलकर बाइक बोट केस में वांछित चल रहे मेरठ के मवाना निवासी ललित भाटी को गिरफ्तार किया है। ललित पर बाइक बोट केस में 50,000 का इनाम गौतमबुद्ध नगर से घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गौतमबुद्ध नगर में ओला, उबर की तर्ज पर बाइक बोट की शुरुआत की गई थी। जिसमें लाखों लोगों ने बाइक खरीदकर उसमें कमाई के लिए इन्वेस्ट लिया था। लेकिन, निवेशकों के रुपये लेकर कम्पनी के निदेशक फरार हो गए थे। इस मामले में जनपद में 56 मुकदमे दर्ज किए गए थे।