लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने कहा कि इस तरह के विस्तार और फेरबदल कमियों पर पर्दा नहीं डाल सकते। इसके साथ ही बहनजी ने यूपी की योगी सरका पर निशाना साधकर कहा कि यहां जनता हवा-हवाई वदों और घोषणाओं से दुखी है। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में कल किए गए लम्बे-चौड़े विस्तार व फेरबदल सरकार की अब तक की रही गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों आदि पर पर्दा नहीं डाल सकते तथा न ही उस पर से लोगों का ध्यान बांट सकते हैं। जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है।
उन्होंने लिखा है, यूपी की भाजपा सरकार भी यहां जनहित व जनकल्याण के सभी मोर्चे पर अधिकांश विफल ही रही है और कोरोना प्रकोप में तब इनकी नीति व कार्यशैली तथा इनके अन्य हवा-हवाई वादों व घोषणाओं आदि से यहां की समस्त जनता काफी दुःखी है।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 के बाद पहली बार अपनी कैबिनेट में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया है। 12 पुराने मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 36 नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है। मोदी कैबिनेट में अब मंत्रियों की कुल संख्या 78 हो गई है।
UP News : बहनजी का आरोप मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल कमियों पर पर्दा नहीं डाल सकते
RELATED ARTICLES
