UP News: बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी के खिलाफ जिला कार्यालय पर लिखे गए अपशब्द

-जिलाध्यक्ष ने कहा, होगी एफआईआर

गाजियाबाद (हि.स.)। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) में विधायकों की बगावत के बीच सोमवार को एक और झटका लगा है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पार्टी के जिला कार्यालय के बाहर सोमवार की सुबह को मुस्लिम नेताओं के खिलाफ अपशब्द लिखे पाए गए जिसके बाद बसपा के पदाधिकारियों के हड़कंप मच गया और जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार उर्फ ओके तत्काल जिला कार्यालय पहुंचे और उन्हें साफ कराया। 
बसपा का जिला कार्यालय गाजियाबाद की पाॅश कालोनी राजनगर आरडीसी में है। आज सुबह को जब यहां के लोग उठे तो देखा कि कार्यालय के बाहर बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुददीन रायन व जिला उपाध्यक्ष मनव्वर के खिलाफ अपशब्द लिखे गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर भी यह वायरल हो गया। किसी ने इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ओके को दी। वह भी तत्काल जिला कार्यालय पर पहुंचे और उन्हें मिटवाया। कुलदीप का कहना है कि यह किसी असामाजिक तत्व का काम है। यह अपशब्द किसने लिखे हैं इसकी तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशी जा रही है। उनका कहना है कि इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा शुरू हो गई है कि बसपा की छवि धूमिल करने और दलित और मुस्लिमों में दरार बढ़ाने की नीयत से किसी ने यह किया है। 

error: Content is protected !!