UP News : बलिया के डिप्टी जेलर व तीन जेल वार्डर निलंबित
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। बलिया जेल में एक बंदी की पिटाई से संबंधित वायरल वीडियो पर जेल मुख्यालय ने कड़ी कार्रवाई की है। गोरखपुर रेंज के प्रभारी डीआईजी जेल रामधनी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल आनंद कुमार ने डिप्टी जेलर बाबूराम यादव और तीन बंदीरक्षकों (जेल वार्डर) को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य और जेलर डॉ. विनय कुमार को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीजी जेल ने 12 जून 2020 को जिला जेल बलिया में कुछ बंदियों के बीच आपसी मारपीट किए जाने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच गोरखपुर रेंज के प्रभारी डीआईजी जेल रामधनी को सौंपी थी। जांच अधिकारी ने शुक्रवार को रिपोर्ट डीजी जेल को सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार जेल बंदियों अंकित गुप्ता, सोनू यादव व रोहित वर्मा ने मिलकर एक अन्य बंदी धर्मेंद्र यादव को मारा पीटा। इसका वीडियो बंदी रोहित वर्मा के मोबाइल से बनाया गया। यह मोबाइल बंदी प्रेम यादव के पास से तलाशी में प्राप्त हुआ। प्रभारी डीआईजी जेल ने जांच रिपोर्ट में कहा कि जेलों में हिंसा और मोबाइल जैसे निषिद्ध उपकरणों का प्रयोग प्रतिबंधित है। इस कारण डिप्टी जेलर बाबूराम यादव, हेड जेल वार्डर रघुवंश सिंह तथा जेल वार्डर चंद्रशेखर प्रेमी व अवधेश यादव प्रथमदृष्ट्या दोषी हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य और जेलर डॉ. विनय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के जवाब के आधार पर दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।