Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : बरातियों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 10 घायल

UP News : बरातियों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 10 घायल

मीरजापुर (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अदवा नदी में शुक्रवार की देर रात बरातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पांच फीट नीचे गिरकर पलट गई। हादसे में 10 बराती घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को नदी से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। छह लोगों की हालत गंभीर देख मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। 

प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के नेवढ़िया पाल गांव निवासी सत्यदेव (25), नीरज (22), लवकुश (25), रमेश (22), सचिन (26), नामदेव (20), रामजी (20) सहित 10 लोग पिकअप में सवार होकर बरात जा रहे थे। 

हलिया थाना क्षेत्र के अदवा नदी के पुलिया पर पहुंचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पांच फीट नीचे गिरकर पलट गई। संयोग था कि पिकअप नदी किनारे गिरी अन्यथा और बड़ा हादसा हो जाता। हादसे में वाहन सवार सभी को चोटें आई। बताया जा रहा है कि बरात प्रयागराज से हलिया थाना क्षेत्र के मटिहरा गांव जा रही थी। 
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular