UP News : बंथरा में खड़ी लग्जरी अग्नि बस कांड में रोडवेज का कोई लेनादेना नहीं – परिवहन विभाग
लखनंऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) में अनुबंध के रुप में चलने के लिए लायी गई लग्जरी तीन बसे जलकर स्वाहा हो गयी। आग कैसे लगी है इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। जबकि रोडवेज से अनुबंध खत्म होने के बाद से इसका परिवहन विभाग से कोई लेना देना नहीं है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्यालय आशुतोष गौर के मुताबिक, वाराणसी क्षेत्र से करीब आठ माह पहले अनुबंध खत्म होने के बाद लग्जरी तीन बसें बंथरा स्थित स्कैनिया के वर्कशॉप के बाहर पार्क की गईं थीं। गुरुवार को अचानक इन बसों में आग लग गई है। सूचना पाकर जब तक दमकल कर्मी पहुंचे तब तक बसें पूरी तरह से स्वाहा हो गयी है। बसों में आग लगने की जानकारी होने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के निर्देश पर एआरएम डीके गर्ग को मौके पर पहुंचकर जांच की।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि लग्जरी बस संख्या यूपी 41 एटी-4691 का अनुबंध इसी साल 18 मार्च, जबकि दो अन्य बस संख्या नम्बर 4692 और 4693 का अनुबंध 28 मई को समाप्त हा चुका है।
अनुबंध खत्म होने के बाद इन बसों की मरम्मत के लिए निजी कंपनी की कार्यशाला में भेजा गया था। मरम्मत को लेकर निजी ऑपरेटर और कार्यशाला के बीच वार्ता हो रही थी। परिवहन निगम का इन बसों से कोई लेनादेना नहीं है।