UP News : फूलपुर शराबकाण्ड के बाद आबकारी की कार्रवाई जारी, दो मुकदमे दर्ज
प्रयागराज (हि.स.)। फूलपुर में हुए शराब काण्ड के बाद से आबकारी एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को करछना क्षेत्र में घूरपुर के नीवी गांव एवं नैनी कोतवाली के अरैल गांव में दबिश दी गई। चार भट्ठियों को नष्ट करने के साथ दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
करछना के आबकारी निरीक्षक रोहन कुमार,उप निरीक्षक बालकृष्ण एवं आबकारी तथा घूरपुर थाना की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से शराब बनाने वालों के ठिकानों पर शुक्रवार दोपहर दबिश दी गई। मौके से चार भट्ठियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने का उपकरण जब्त किए गए।
मौके से लगभग 120 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और 1500 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को मौके पर नष्ट किया गया। टीम ने इस मामले में दो मुकदमें दर्ज किये हैं। जबकि नीवी गांव निवासी शिव चरण भारतीय मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।