वाराणसी (हि.स.)। फूलपुर थाना क्षेत्र के गजोखर गांव में मंगलवार को खेत में खाद डाल रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से भाग निकले। सूचना पर वहां पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद घायल को तत्काल निकट के अस्पताल में पहुंचाया। गोली युवक के हाथ में लगी है। पुलिस घायल से पूछताछ के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी में जुट गई है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
गजोखर गांव के ग्राम प्रधान विनोद पाल का भाई संतोष पाल (41) सुबह धान का बेहन डालने के लिए खेत में गोबर का खाद डाल रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे बदमाशों ने संतोष को लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली हाथ में लगने के बावजूद दूसरी गोली से संतोष ने खुद को बचा लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों को आते देख हमलावर फरार हो गये। परिजनों ने तत्काल संतोष को अस्पताल पहुंचाया। जहां, प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
उधर, घायल के भाई के प्रधान होने के कारण समर्थक ग्रामीण भी आक्रोशित है। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय भी पहुंच गये। सीओ ने घायल और उसके परिजनों से पूछताछ कर वारदात की जानकारी ली। घायल सेना में जवान रह चुका है।
घायल के परिजनों के अनुसार प्रधानी चुनाव के रंजिश में वारदात हुई है। उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति पर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। सीओ ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वारदात की वजह प्रथमदृष्टया पुरानी रंजिश है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए फूलपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई है।
