UP News : फिजिक्स प्रवक्ता का परिणाम घोषित
प्रयागराज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने सोमवार की शाम प्रवक्ता फिजिक्स के बीस पदों का परिणाम घोषित कर दिया है।
आयोग के उप सचिव वी.के सिंह के अनुसार विज्ञापन संख्या 01/2014-15, विभाग संख्या एस-12/28 द्वारा विज्ञापित प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ.प्र के अंतर्गत प्रवक्ता फिजिक्स के बीस पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु 20, 21 व 22 अक्टूबर 2020 को आयोजित साक्षात्कार हुआ था। जिसके आधार पर आयोग ने उपयुक्त पाते हुए बीस लोगों को नियुक्ति के लिए संस्तुत किया है।