Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या,...

UP News : प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, घटना से मचा हड़कंप

चित्रकूट (हि.स.)। मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के मध्य स्थित चित्रकूट जिले के मानिकपुर जक्शन के पनहाई सेक्सन के बीच गुरौला गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजने के साथ-साथ प्रकरण की जाँच शुरू कर दी है।दोनों  मृतक मघ्यप्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट निवासी बताये जा रहे है।   मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के मानिकपुर जक्शन के समीप गुरौला रेलवे ट्रैक के पास बुधवार देर रात प्रेमी युगल ने अज्ञात ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना के बाद मानिकपुर पहुंची मृतक युवक राजकिशोर केशरवानी की मां रेनू केशरवानी ने गुरुवार को बताया कि राजकिशोर कुछ दिन पूर्व बिना बताये चला गया था। उनके गांव चाकघाट के ही अंजली से कई माह से उसका प्रेम-प्रंसग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व लड़की के घरवालों ने इसकी शिकायत थाने पर की थी। जिसके डर के कारण  एक हफ्ते से घर पर नहीं आया और कल अचानक लड़की भी घर से गायब हो गई थी। बीती रात दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र राय का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। इसके साथ ही घटना की सघन जांच की जा रही है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular