Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : प्रेमचन्द्र हत्याकांड का खुलासा, चार इनामी बदमाश गिरफ्तार

UP News : प्रेमचन्द्र हत्याकांड का खुलासा, चार इनामी बदमाश गिरफ्तार

फिरोजाबाद (हि.स.)। शिकोहाबाद थाना पुलिस ने रविवार को प्रेमचन्द्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए 15-15 हजार रुपये के इनामी चार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक देहात राजेश कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा निवासी प्रेमचन्द्र की 16 फरवरी की शाम को रास्ते के विवाद को लेकर हुए झगड़े में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के भाई अनिल कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी। 
एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने पुलिस टीम के साथ कांशीराम कॉलोनी वाली रोड से फरार  अभियुक्त केशरी सिहं पुत्र गुलाब सिहं उनके पुत्र रामऔतार उर्फ टीटू, धर्मवीर व नौशहरा निवासी अवधेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त धर्मवीर से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस तथा अभियुक्त केशरी से एक छुरी बरामद हुई है। चारों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular