Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू से है जान को खतरा...

UP News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू से है जान को खतरा : सुनील राय

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू है सवर्ण विरोधी- सुनील राय

लखनऊ(हि. स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सुनील राय ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पूर्ण रूप से सवर्ण विरोधी हैं। लल्लू और उनके लोगों से मुझे जान का खतरा है और इसके लिए वह सुरक्षा की मांग करते हैं।
सुनील राय ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी के जनाधार को लगातार गिराने का काम कर रहे अजय कुमार लल्लू को मैं बताना चाहता हूं कि यह पार्टी सर्व समाज की पार्टी रही है। लल्लू के व्यवहार से तमाम कांग्रेस के नेता धीरे-धीरे पार्टी से दूर हुए हैं, विशेष रूप से सवर्ण अपनी सक्रियता छोड़ चुके हैं। 
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर उत्तर प्रदेश पार्टी मुख्यालय के समक्ष शुभकामना की एक होर्डिंग लगाई गई थी, जिसमें यूपी प्रभारी प्रियंका की फोटो थी पर लल्लू की फोटो गलती से नहीं लग पाई थी। उस होर्डिंग में अपना फोटो ना लगा देखकर अजय लल्लू ने उसे उतरवा दिया और सड़क पर लिखवा दिया था।
कांग्रेस नेता सुनील राय ने कहा कि अजय कुमार लल्लू के खिलाफ हुसैनगंज थाने में 323, 427, 352 की धाराओं के तहत उन्होंने मुक़दमा लिखवाया है, उनसे मुझे जान माल का खतरा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular