जौनपुर (हि.स.)। बरसठी थाना क्षेत्र के सराय विक्रम गांव में सोमवार सुबह राधा कृष्ण मंदिर वाले पोखरे में पेड़ पर एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
सराय विक्रम गांव के पूरे रामगरीब निवासी भैया लाल का शव सुबह देखे जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। उसके सिर पर चोट के निशान भी है। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया। सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
परिजनों का कहना है कि मृतक भैया लाल शराब का आदी था। रोजाना शराब पीकर घर पर मारपीट करता था। रविवार रात 11 बजे तक घर पर सब कुछ ठीक था। मृतक भैयालाल राधा कृष्ण मंदिर के पास रात में कैसे पहुंचा यह परिजनों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है। परिजन हत्या की आशंका जताकर पुलिस से कार्रवाई की मांग किया हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
UP News : पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या का आरोप
RELATED ARTICLES
