Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : पेट्रोल के आसमान छूते कीमतों का विरोध, व्यापारियों ने...

UP News : पेट्रोल के आसमान छूते कीमतों का विरोध, व्यापारियों ने वाहनों को धकेल किया प्रदर्शन

वाराणसी (हि.स.)। पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते कीमतों के विरोध में रविवार को सिगरा तिराहे पर व्यापारियों ने मोटर साइकिलों को धकेल कर प्रदर्शन किया। युवा व्यापार मंडल व युवा काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल के संयुक्त बैनर तले जुटे व्यापारियों ने पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस सिलेंडर के बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार की नीतियों पर हमला बोला। 
प्रदर्शन में शामिल व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि लगातार हो रही मूल्य वृद्धि से व्यापारी खास कर छोटे और मझोले काफी प्रभावित हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव स्थिर है । इसके बावजूद केंद्र व राज्य सरकार टैक्स बढ़ाकर आम आदमी,व्यापारी समाज को लूट रही है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर से फरवरी तक पेट्रोल व डीजल के कीमतों में लगभग 7 रुपये प्रति लीटर से अधिक की वृद्धि हुई है। 
वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर में एक साथ 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया गया है। इससे व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है। कोरोना काल में पहले से ही व्यापार मृतप्राय है। छोटे, लघु एवं मध्यम उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गये है। अन्य वक्ताओं ने भी सरकार पर निशाना साध कहा कि जब पूरे देश में एक देश एक कर की बात हो रही है तो देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल का रेट अलग-अलग किस लिए है। प्रदर्शन में जय प्रकाश, जितेश अग्रवाल,पवन गुप्ता, सचिन मौर्या, जितेंद्र गुप्ता, दीप्तिमान आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular