UP News : पूर्वांचल की जेलों में कोरोना विस्फोट

मिर्जापुर जेल में 173 और भदोही जेल में 58 संक्रमित मिले

प्रादेशिक डेस्क

वाराणसी। पूर्वांचल की जेलों में कोरोना की घुसपैठ बड़े पैमाने पर हो गई है। बलिया, सोनभद्र, आजमगढ़ की जेलों के बाद मिर्जापुर और भदोही जेल में कोरोना का विस्फोट हुआ है। मिर्जापुर में 173 और पड़ोसी जिले भदोही की जेल में 58 बंदी और कर्मचारी बुधवार को संक्रमित मिले हैं। इससे पहले बलिया जेल में करीब पौने दो सौ बंदियों और स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मिर्जापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला कारागार में डिप्टी जेलर व सिपाहियों के बाद दूसरे दिन देर शाम आयी रिपोर्ट में जिला कारागार के 173 बंदियों सहित 196 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, मंडलीय अस्पताल की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पायी गयी है। इससे जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 707 हो गई है। इसमें 310 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव केस 385 है। कोरोना से अब तक बारह लोगों की जान जा चुकी है। सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया कि जिला कारागार में डिप्टी जेलर व सिपाही संक्रमित मिलने के बाद रैपिड रिस्पांस टीम ने बंदियों की कोरोना जांच की। इसी जांच में बड़े पैमाने पर बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं भदोही से मिले समाचार के अनुसार कोरोना ने बुधवार को भदोही में सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। अपर एसडीएम ज्ञानपुर, दुर्गागंज थाने के जवान, बैंककर्मी समेत 86 संक्रमित मिले। एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। नए संक्रमितों में ज्ञानपुर स्थित जिला कारागार के 58 बंदी और स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भदोही में कुल संक्रमितों की संख्या 572 हो गई है। 14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!