UP News : पुलिस मुठभेड़ में इनामिया बदमाश घायल, हुआ गिरफ्तार
संवाददाता
अयोध्या। टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ अभियान के क्रम में उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से घायल एक इनामिया बदमाश गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दरअसल, जैतपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस रात्रि चेकिंग पर निकली थी। इसी दौरान दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो मुंडेहरा से रफीगंज जाने वाले मार्ग पर बबुरा पुलिया के निकट बदमाश बाइक लेकर फिसल गए। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायर शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में आरोपित अबू बकर पुत्र महमद आलम पूरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में अपने साथी की पहचान अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर निवासी तमयुद्दीन उर्फ हाजी बाबा पुत्र इंसार के रूप में की है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित पर अकबरपुर कोतवाली में गोवध निवारण अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत चार मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही इसपर 25 हजार की इनाम भी घोषित है। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय, विनोद प्रकाश पांडेय, कृपाशंकर यादव, कांस्टेबल शंभू यादव, अनंत बहादुर राजभर, अवनीश सिंह,ओमकार सिंह यादव, संदीप यादव, उपेंद्र सिंह सेंगर शामिल थे।