Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : पुलिस का डंडा छीनकर छात्रा ने मनचले को पीटा

UP News : पुलिस का डंडा छीनकर छात्रा ने मनचले को पीटा

मेरठ (हि.स.)। मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान एक छात्रा ने शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी का डंडा छीनकर मनचले की जमकर पिटाई की। मनचले की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

सदर थाना क्षेत्र के रजनबर बड़ा बाजार की एक छात्रा शुक्रवार को स्कूल जा रही थी। मुस्लिम समुदाय के दो युवक छात्रा को परेशान कर रहे थे। एक मनचले ने छात्रा से मोबाइल नंबर मांगा तो छात्रा उनसे भिड़ गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच फैंटम पर पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद गुस्साई छात्रा पुलिसकर्मियों का डंडा छीनकर आरोपित युवक पर टूट पड़ी। छात्रा ने बीच बाजार पुलिस के डंडे से युवक की जमकर खबर ली। इस दौरान क्षेत्रीय व्यापारियों ने भी आरोपित पर जमकर हाथ साफ किए। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल रहा है। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सदर इंस्पेक्टर विजेंद्र राणा का कहना है कि आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular