UP News ; पुरानी कार में चोरी का इंजन फिट करके बेचने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

मेरठ (हि.स.)। मवाना पुलिस ने पुरानी कारों में चोरी का इंजन फिट करके बेचने वाले गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार कार बरामद की हैं। आरोपितों के दो फरार साथियों की तलाश जारी है।

एसपी देहात केशव कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में इस शातिर गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मवाना पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए कस्बे के पक्का तालाब स्थित विशाल कार केयर सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कार मैकेनिक आमिर, अरशद, साबिज, तौहीद, जान मोहम्मद, मेहराज और इकराम को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से चार सेंट्रो कार भी बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपित बेहद सस्ते दामों पर पुरानी कारें खरीदते थे। इसके बाद वाहन चोरों से चोरी के इंजन खरीद कर इन कारों में फिट किया करते थे। जिसके बाद इन कारों को मार्केट में बेच दिया जाता था। पुलिस के मुताबिक आरोपित अब तक दर्जनों कारों में चोरी के इंजन फिट करके उन्हें मार्केट में खपा चुके हैं। आरोपितों के दो फरार साथियों शादाब और जाहिद की तलाश की जा रही है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपितों के सोतीगंज कनेक्शन के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

error: Content is protected !!