UP News : पानी भरे गड्ढे में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, दो लापता
प्रादेशिक डेस्क
मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र में चिरैया पहाड़ पर मवेशी चराने निकले चकजाता गांव के तीन बच्चे खनन के पानी भरे गड्ढे में नहाते समय डूब गए। इसमें एक बच्चे का उतराया हुआ शव मिला है। दो अन्य बच्चों की तलाश गोताखोर कर रहे हैं। मौके पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चकजाता गांव निवासी प्रकाश पुत्र रामबली पहाड़ पर मजदूरी का कार्य करता है। शुक्रवार को उसके चार बच्चे राधिका (10) काजू (9) खुशबू (8), आकाश (2.5) व पड़ोस की आरती (9) पुत्री सुग्रीव के साथ गाय व बकरियों को चराने के लिए चिरैया पहाड़ की ओर घर से निकले थे। इस दौरान राधिका, काजू व खुशबू पहाड़ पर खनन कार्य के बाद बने गड्ढे के भरे पानी में नहाने लगे। इस बीच तीनों गहरे पानी में डूब गए।
ढाई वर्षीय आकाश घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर स्थित घर पहुंच कर मां को बताया लेकिन उसकी तुतलाती भाषा कोई समझ नहीं पाया। वहां से लौटी पड़ोस की नौ वर्षीय आरती ने किसी को कुछ नहीं बताया। शुक्रवार की रात परिजन अपने तीन बच्चों को खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। शनिवार की सुबह एक बालक का शव पानी में उतराया मिला तब पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंच डूबे हुए बच्चों की तालाश कर रहे है। बच्चों के डूबने की सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह, सीओ हितेंद्र कृष्ण पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे हैं। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। एक दिन पूर्व यानी 17 जुलाई को गाजीपुर में जमानियां कोतवाली क्षेत्र के चक्काबांध घाट स्थित गंगा नदी में शुक्रवार की सुबह 6 बजे दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया था। स्टेशन बाजार के प्रशांत नगर कालोनी निवासी मनु जायसवाल (18) पुत्र रमेश जायसवाल नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया। अचानक मनु के गायब होने पर दोस्त उसे खोजने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर वह चिल्लाने लगे थे।