Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : पानी के विवाद में बड़े भाई ने छोटे को...

UP News : पानी के विवाद में बड़े भाई ने छोटे को लोहे की रॉड मार कर उतारा मौत के घाट

औरैया (हि.स.)। जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में नल पर पानी के विवाद में भाई ने भाई की लोहे की रॉड मार दी, जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया। 

बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर कटरा का है। जहां पर छोटा भाई प्रवेश सरकारी नल से पानी पी रहा था। तभी बड़े भाई सनोज से पानी को लेकर विवाद हो गया। इसी बात को लेकर सनोज ने अपने छोटे भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना लेकर पहुचे जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मृतक के तीसरे भाई अनुज ने पुलिस को दी। 
बिधूना सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार बीती रात 11 बजे की है। तत्काल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी भाई सनोज को हिरासत में लिया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular