UP News : पांच बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक, शार्ट सर्किट बना कारण

वाराणसी (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव में बुधवार को विद्युत शार्ट सर्किट से पांच बीघा गेहूं की खड़ी और काट कर खेत में रखी फसल जलकर खाक हो गई। ये देख पीड़ित किसानों के पावों तले जमीन खिसक गई। उनकी हालत देख गांव के लोगों ने ढ़ाढ़स बढ़ाया। 

रखौना गांव के छविनाथ यादव,नगीना यादव,कल्लू यादव,भग्गू यादव व बनवारी यादव अपने-अपने खेत में (कुल पांच बीघा) खड़ी पकी गेहूं की फसल को काट कर बोझ बनाने के लिए रखे थे। अपरान्ह में तेज हवाओं के कारण हाईटेंशन तारों के टकराने से निेेकली चिंगारी नीचे फसल पर गिर गई। तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते आग ने दावानल का रूप ले लिया। खेतों में लगी आग को देख किसान आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। 
मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान राजू यादव ने फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद  सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों की मदद से अपने साधन से आग बुझाना शुरू कर दिया। मौके पर जब फायर बिग्रेड की गाड़िया पहुंची तब तक किसान आग पर काबू पा चुके थे। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

error: Content is protected !!