Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : पांच अगस्त को दंगे की साजिश में थी PFI,...

UP News : पांच अगस्त को दंगे की साजिश में थी PFI, चार गिरफ्तार

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पांच अगस्त को प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश का भंडाफोड़ किया है. पता चला है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की इस दिन धार्मिंक उन्माद और दंगे भड़काने की कोशिश में बड़ी प्लानिंग थी. पुलिस ने मामले में लखनऊ से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, वहीं सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर बहराइच से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस दिन प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए पीएफआई ने बड़ी साजिश रची थी. साजिश को अंजाम देने के लिए पीएफआई ने कई डमी संगठन बनाए थे. इस दौरान पीएफआई से जुड़े लोगों ने कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाए. इनका काम व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर पांच अगस्त की सुबह 10 बजे अभियान चलाना था.
पुलिस ने लखनऊ से पीएफआई के डमी संगठन ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के यूपी अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. नई दिल्ली का रहने वाला अब्दुल मजीद काकोरी से गिरफ्तार किया गया है. पता चला है पांच अगस्त के अभियान के लिए वह विशेष तौर पर नई दिल्ली से लखनऊ आया था. यही नहीं रिटर्न बाबरी लैंड टू मुस्लिम और रिस्टोर आर्टिकल-370 नाम से ये अभियान चला रहा था. पुलिस ने मजीद से मोबाइल बरामद किया है, उसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. पता चला है कि एक साथ कई व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट डाले जा रहे थे. यही नहीं फेसबुक, ट्विटर पर भी भड़काऊ पोस्ट डाली जा रही थी. पुलिस ने मजीद को दंगा भड़काने के प्रयास, धार्मिक उन्माद फैलाने में गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में प्रदेश के दूसरे जिलों में भी छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में बहराइच के जरवल निवासी तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. ये डॉ अलीम अहमद, साहिबे आलम, कमरुद्दीन हैं. जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर इनकी गिरफ्तारी हुई है. सभी आरोपी पीएफआई के सक्रिय सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कि जरवल रोड पुलिस को ये सूचना मिली थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular