इटाव (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित लायन सफारी मार्च के महीने में आम पर्यटकों के लिए खोलने का दावा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने किया है।
रामशंकर कठेरिया ने सफारी पार्क के भृमण के दौरान पत्रकारों से कहा कि इटावा सफारी पार्क में स्थित डियर बियर और एन्टीलूप सफारी आम आदमियों के लिये खोली जा चुकी है और लायन सफारी को भी मार्च के महीने में आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इटावा लायन सफारी दुनिया का सबसे बड़ा ब्रीडिंग सेंटर है जिसमें 18 शेर मौजूद हैं। इनमें तीन शेर भरत, रूपा और सोना को जल्द ही पर्यटकों के दीदार के लिए सफारी पार्क में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफारी पार्क और पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह दुनिया के मानचित्र में दर्ज करवाने का प्रयास कर रहे है।
उन्होंने बताया कि मार्च में 15 या 20 तारीख तक गोरखपुर में अशफाक उल्लाह खां का उद्घाटन होने के बाद वह प्रयास करेंगे कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा इटावा लायन सफारी को खुलवाया जाए।
बता दें कि, सफारी पार्क में डियर-बियर और एन्टीलूप सफारी को तो आम पर्यटकों के लिए खोल दिया था लेकिन पार्क में नेशनल जू अथॉरिटी के मानक के अनुसार शेरों की पर्याप्त संख्या न हो पाने की वजह से लायन सफारी का आम आदमी के लिए दीदार करना एक सपना बनकर रह गया था, लेकिन अब लायन सफारी में अट्ठारह शेर मौजूद हैं, जिसकी वजह से सफारी को आम आदमी के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है।
सफारी पार्क में मौंजूद अट्ठारह शेरो में भरत, रूपा और सोना नामक शेरों को ही आम आदमी के दीदार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। सफारी में मौजूद डेढ़ सौ हैक्टेयर भूमि को रोजाना तीनों शेरों के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन शेरों को आम आदमी के दीदार के लिए खुले मैदान में छोड़ दिया जाएगा।
भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने सफारी पार्क का भृमण करने के दौरान पत्रकार वार्ता में कहा कि वह गोरखपुर में अशफाक उल्लाह खां चिड़ियाघर के उद्घाटन के बाद इटावा के सफारी पार्क में मौंजूद लायन सफारी को भी खुलवाने के प्रयास में जुटे है। उन्होंने कहा कि इटावा में पर्यटन को बढ़ाने के लिए वह जनपद में मौजूद सफारी पार्क, पचनद, चम्बल सेंचुरी और बीहड़ को दुनिया के नक्शे में दर्ज करवाने का प्रयास कर रहे है।
उन्होंने कहा कि सफारी पार्क खुलने के बाद आगरा के ताजमहल को देखने के लिए आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक इटावा में आकर सफारी पार्क को भी देखे इसके लिए वह सफारी पार्क समेत इटावा में स्थित सभी ऐतिहासिक धरोहरों का प्रचार-प्रसार आगरा और अन्य पर्यटन वाले जिलों में करवाने की तैयारी कर रहे है।
