UP News : पटाखों के साथ पुलिस ने पकड़ी टॉयलेट क्लीनर की अवैध फैक्टरी
मेरठ (हि. स.)। भावनपुर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखे बरामद करने गए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को गोदाम में टॉयलेट क्लीनर की अवैध फैक्टरी भी चलती मिली। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए गोदाम को सील कर दिया है।
एसडीएम सदर संदीप भागिया, सीओ सदर देहात बृजेश सिंह और भावनपुर थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को दतावली स्थित तीन गोदामों पर छापा मारा। यहां पुलिस को दो गोदाम खाली मिले। जबकि तीसरे गोदाम में लगभग आठ कार्टून पटाखे बरामद हुए। इसी के साथ-साथ गोदाम में अवैध रूप से संचालित की जा रही टॉयलेट क्लीनर फैक्टरी का भी खुलासा हुआ।
पुलिस ने मौके से लगभग 20 कैन केमिकल, हैंडवॉश की सैकड़ों बोतल और टॉयलेट क्लीनर की एक हजार बोतल बरामद कीं। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए बरामद किए गए पटाखों को कब्जे में ले लिया। इसी के साथ गोदाम को सील कर दिया गया।
थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि गोदाम का मालिक मेडिकल क्षेत्र निवासी दिलीप सिंह पुत्र जमुनादास फरार है, जिसकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि टॉयलेट क्लीनर फैक्टरी की अनुमति के विषय में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।