UP News : पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
शाहजहांपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार एवं पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देश पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार अपरान्ह पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपित एवं पच्चीस हजार के इनामी तालगांव निवासी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार,आरोपित के खिलाफ पीलीभीत के थाना बरखेड़ा तथा शाहजहांपुर के निगोही व बंडा थाने पर पहले से आधा दर्जन मामले दर्ज है।