UP News : पंचायत चुनाव में लहराये भाजपा का परचम – प्रियंका सिंह रावत

– भाजपा की पंचायत चुनाव की तैयारियां हुई तेज 
चित्रकूट (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष तक की सीट पर पार्टी का परचम फहराने में जुट गई है। चुनावी अभियान को धार देने के लिए चित्रकूट के दौरे पर पहुंची भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं बुन्देलखण्ड प्रभारी प्रियंका सिंह रावत ने मनोकामनाओ के पूरक भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन पूजन के बाद मंदाकिनी अतिथि गृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता समनेलन को संबोधित किया। 
इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के मद्देनजर कमर कसने को कहा। जिले के सभी मंडलों में सेक्टरों में बूथों में आपसी तालमेल बनाए रखना होगा, वोटिंग परसेंटेज वॉइस ग्रेडिंग करनी होगी। यह देखना होगा कि आपका मूलभूत वोटर कौन है और ऐसे वोटर कौन हैं जो आपकी सरकार बनने के बाद उसके कार्य से प्रभावित होकर आपकी पार्टी को समर्थन दे रहा हैं, साथ ही ग्राम स्तर पर ग्राम संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।
इसके अलावा अपने विचार परिवार के लोगों को या ऐसे कार्यकर्ता जो पिछले समय पार्टी के लिए कार्य करते रहे पर तत्काल में सक्रिय ना हो, उनको सक्रिय करना, इन बातों पर ध्यान देकर पंचायत चुनाव की जीत को और पक्का किया जा सकता है। इस मौके पर बाँदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। वहीं मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि योगी सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचाकर कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करें।   
इस मौके पर जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे,जिला प्रभारी प्रांशू दत्त द्विवेदी,पंचायत चुनाव संयोजक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बद्री प्रसाद त्रिपाठी, महामंत्री आलोक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह, जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता सिंह गौर आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!