फर्रुखाबाद (हि.स.)। कायमगंज थाना क्षेत्र में एक अरसे से रह तांत्रिक से रविवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मकान खाली करवा दिया। तांत्रिक के गांव से चले जाने पर गांव वालों ने राहत की सांस ली है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला तलैया काजम खां निवासी बहादुर वर्मा बिजली वाले के मकान में पिछले 30 साल से भी अधिक समय से कब्जा कर कथित तांत्रिक वामिक उर्फ विक्की बाबा रह रहा था। भवन स्वामी विशाल वर्मा के अनुसार यह तांत्रिक उनके पिता स्वर्गीय बहादुर वर्मा के पास आया था और कुछ दिनों के लिए मकान में रहने की शर्त पर यहां ठहर गया। जब भी उससे मकान खाली करने के लिए कहा जाता था। वह दबंगई तथा गुंडागर्दी कर धमकाने लगता था। आखिर मजबूर होकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ा । जहां लंबे समय तक चले मुकदमे के बाद न्यायालय के आदेश पर आज उसका पैतृक आवास इस तांत्रिक से मुक्त हो पाया । कोर्ट के आदेश पर आज कस्बा चौकी प्रभारी एसआई रहमत खां, महिला एसआई नीतू सिंह पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने न्यायालय आदेश की प्रति तांत्रिक बाबा विक्की को दिखाते हुए मकान तुरंत खाली करने की बात कही, कुछ देर तो वह मामले को टालने के लिए कोशिश करता रहा, परंतु पुलिस अधिकारियों के तेवर देखते ही उसके चेहरे पर मायूसी झलकने लगी । इसके तुरंत बाद पुलिस ने उसका सारा सामान घर से बाहर निकलकर सड़क पर रखवा दिया। जिसे समेट कर तांत्रिक मय परिवार के इस मोहल्ले से कूच कर गया। जिस समय तांत्रिक की इस मोहल्ले से विदाई हो रही थी । उस वक्त अधिकांश मोहल्ले वाले बहुत खुश नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि यह तांत्रिक हमेशा यहां दबंगई दिखाकर लोगों को भयभीत किया करता था। इसके पास न जाने कहां से संदिग्ध लोग आते -जाते रहते थे। जिससे मोहल्ले में खतरे की आशंका बनी रहती थी।
कोतवाल संजय मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तांत्रिक से मकान खाली करवाया गया है।
