UP News : निजी विद्यालयों को खोलने की मांग लेकर प्रबंधक एडीएम सिटी से मिले
वाराणसी (हि.स.)। कक्षा एक से आठ तक के निजी विद्यालयों को खोलने की मांग को लेकर विद्यालयों के प्रबंधकों का एक दल सोमवार को राइफल क्लब क्लब में एडीएम सिटी से मिला।
प्राइवेट स्कूल एसोसिशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जुटेे प्रबंधकों ने एडीएम सिटी से मांग किया कि जिले में अब कोरोना टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसलिए अब नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं को भी खोले जाने की अनुमति दी जाय। ताकि हमें भी वित्तीय संकट का समाधान मिल सके।
प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंप कर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल ने कहा कि कोविड का टीकाकरण शुरु होने के बाद कोविड 19 के मानकों का पालन कराते हुए नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालयों को खोलने की अनुमति दी जाय। लम्बे समय से बंद चल रहे विद्यालयों का कर, बीमा राशि सहित बिजली बिल व अऩ्य करों का भुगतान सरकार करें। यदि नर्सरी से आठवीं तक का विद्यालय खोलना संभव ना हो तो विद्यालय को प्रति छात्र के फीस के अनुसार वार्षिक शुल्क प्रतिपूर्ति राशि दिया जाए।