Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News: नहर में गिरी कार, तहसीलदार सहित तीन की मौत

UP News: नहर में गिरी कार, तहसीलदार सहित तीन की मौत

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नेशनल हाईवे 74 पर पूर्वी गंगा नहर में गाड़ी गिरने से तहसीलदार रुड़की सहित तीन की मौत हो गई। पुलिस ने बचाव अभियान चलाते हुए तीनों के शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
शनिवार की देर रात रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा नैनीताल से रुड़की लौट रही थी। रात में 12 के बाद उनकी गाड़ी नजीबाबाद के पास सरवन पुर नहर पर पहुंची तो ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। गाड़ी नहर में गिरने से तहसीलदार सुनैना राणा, उनके अर्दली और ड्राइवर की मौत हो गई खबर लगते ही बिजनौर पुलिस प्रशासन का अमला घटना स्थल पर पहुंच गया। आनन फानन गोताखोर नहर में उतार दिए गए और रेस्क्यू चलाया गया। सुबह करीब आठ बजे तहसीलदार की गाड़ी और तीनों शव नहर से निकाल लिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि नहर में बहाव काफी तेज था। जिसके चलते रह रेस्क्यू अभियान में भी दिक्कतें आई हालांकि तीनों के शव नहर से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया कि रुड़की तहसीलदार नैनीताल से एक ट्रेनिंग करने के बाद लौट रही थीं। तहसीलदार सुनैना राणा मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की रहने वाली थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular